पति को मारने के लिए पत्नी ने बनाया खतरनाक प्लान, प्रेमी ने पिलाई शराब, फिर उठाया ये कदम

CG Crime: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी

Chhattisgarh Crime: प्रेम को बेहद पवित्र माना जाता है लेकिन कभी-कभी इसकी सनक इंसान को हैवान भी बना देती है. छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ऐसा ही कुछ हुआ. पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, पत्नी के कथित प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 

अधिकारियों ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के उरझे गांव निवासी संजीव मांझी (35) की हत्या के आरोप में मांझी की पत्नी यशोदा (33), यशोदा के कथित प्रेमी युगल कुंजाम (19) और धर्मेंद्र मंडावी (24) नाम के एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बिरझूटोला गांव के रहने वाले रोहित सलामे के खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की. 

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी. 

Advertisement

छह माह से था प्रेम संबंध

अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि संजीव की पत्नी यशोदा और युगल के बीच लगभग छह माह से प्रेम संबंध था और जब संजीव को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि पति की मारपीट से तंग आकर यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया. 

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, 13 अप्रैल को संजीव जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बोगाटोला गांव गया, तब युगल भी अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ वहां पहुंचा. उन्होंने बताया कि युगल देर रात लगभग दो बजे संजीव को शराब पिलाने के बहाने आमाडुला से बोगाटोला गांव जाने वाली सड़क पर बने पुल के करीब ले गया. 

शराब पिलाई फिर...

अधिकारियों के अनुसार, शराब के नशे में धुत संजीव और युगल के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद धर्मेंद्र भी वहां पहुंच गया. उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान युगल और धर्मेंद्र ने गमछे से गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और शव को लगभग एक किलोमीटर दूर बिरझूटोला गांव के एक खेत में फेंक दिया. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यशोदा, युगल और धर्मेंद्र को संजीव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.  उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़े:नीमच के जावद में सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे मोहन यादव, आज CM देंगे 295.69 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े