CG Coal Scam: 570 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, इस आधार पर मिली जमानत

Saumya Shaurasia Gets Bail: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने जांच में लंबा वक्त लगने पर ट्रायल के आधार पर निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी समेत कई हाईप्रोफाइल आरोपियों को अंतरिम जमानत दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Saumya Shaurasia chhattisgarh: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले (Chhattisgarh Coal Scam) के आरोपियों को सोमवार को अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने जांच में लंबा वक्त लगने पर ट्रायल के आधार पर निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू (IAS Ranu Sahu) , सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) समेत कई हाईप्रोफाइल आरोपियों को अंतरिम जमानत दी.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जांच में काफी समय लगेगा. इसलिए समय लेने वाली प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए याचिकाकर्ताओं को अंतरिम जमानत पर रिहा करना उचित समझते है. कोर्ट ने कहा कि अंतरिम जमानत और रिहाई ट्रायल के आधार पर है,  ताकि स्वतंत्रता और निष्पक्ष जांच के बीच संतुलन बनाया जा सके.

जांच को प्रभावित करने पर रद्द होगी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि किसी गवाह को प्रभावित करने, सबूतों से छेड़छाड़ करने या जांच में बाधा डालने में लिप्त पाया जाता है, तो राज्य सरकार अंतरिम जमानत रद्द कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है और उस स्थिति में अंतरिम जमानत रद्द कर दी जाएगी.

कोर्ट ने इसलिए दी जमानत

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अंतरिम जमानत दी. फैसला सुनाते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि जांच की समय लेने वाली प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए और जल्दबाजी में जांच की मांग किए बिना हम याचिकाकर्ताओं को अंतरिम जमानत पर रिहा करना उचित समझते हैं.

Advertisement

इनको मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया, दीपेश टोंक, राहुल कुमार सिंह, शिव शंकर नाग, हेमंत जायसवाल, चंद्रप्रकाश जायसवाल, संदीप कुमार नाग, रोशन कुमार सिंह, समीर विश्नोई, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, सूर्यकांत तिवारी को अंतरिम जमानत दी है.

यह भी पढेंं- Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ में आज पेश होगा बजट, वित्त मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, कहा


EOW और ईडी सहित केंद्रीय एजेंसियां ​​राज्य में मनी लॉन्ड्रिंग, कथित कोयला खनन और शराब घोटाले की जांच कर रही हैं, जिसमें कई राजनेता, नौकरशाह और अधिकारी शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढेंं-CG Budget 2025: साय सरकार 3 मार्च को पेश करेगी एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये का बजट, इन वर्गों पर होगा खास फोकस

Topics mentioned in this article