CG Cabinet Decisions: सौर ऊर्जा नीति में होगा बदलाव, CM साय ने कैबिनेट बैठक में लिए कई फैसले

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. राज्य की सौर ऊर्जा नीति में बदलाव को मंजूरी दी गई है. आईएएस रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Cabinet Meeting Today Decision: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का फैसला लिया गया है. वहीं, सौर ऊर्जा नीति में संशोधन किया जाएगा. वहीं, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो गई है. इसके अलावा जानिए कैबिनेट में क्या फैसले लिए गए...

सुकमा जिले में 9 जून को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे शहीद हो गए थे. उनकी वीरता को सम्मानित करते हुए पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है.

  • राज्य की सौर ऊर्जा नीति में बदलाव को मंजूरी दी गई है, यह नीति 2030 तक लागू रहेगी. इसके तहत सौर परियोजनाओं को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा.
  • निवेशकों को ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर अनुदान, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क और स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी.
  • भूमि उपयोग शुल्क और परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर भी रियायत दी जाएगी.
  • अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को जमीन के प्रीमियम में छूट का लाभ मिलेगा.
  • मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज का प्रावधान किया गया है.
  • मंत्रिपरिषद ने लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष आईएएस रीता शांडिल्य को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.
  • कैबिनेट ने वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया. इसकी घोषणा पहले ही बजट 2025-26 में की गई थी.