Chhattisgarh Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना में लाभार्थी हितग्राहियों और फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया. इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पेशनधारी महिलाओं को महतारी वंदन योजना की तरह देने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया. मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि सही कह रहे हैं. महतारी वंदन का पैसा फर्जी नाम से लिया का रहा था. अधिकारियों पर और व्यक्ति पर कार्रवाई हुई है.
बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पंजिकृत हितग्राही का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या वर्तमान में हितग्राहियों की संख्या में कमी आई है? इस योजना में फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला भी आया है? ये कहां-कहां संज्ञान में आया है? क्या इसके लिए सत्यापन का कोई नियम है?
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि प्रथम पंजीयन 20/2/2024 तक कुल 70,27,154 हितग्राही द्वारा किया गया था. पंजीकृत आवेदकों में 69,63,621 हितग्राही पात्र हैं. हालांकि हितग्राहियों में कमी आई है, लेकिन यह कमी हितग्राही की मृत्यु होने और अपात्र होने के कारण आई है. फर्जी नाम से लाभ प्रात होने का मामला बस्तर जिले से प्रात हुआ है.
विधायक उमेश पटेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि बस्तर में नाम किसी और का था और लाभ कोई और उठा रहा है. इसकी जांच कराई गई? इसपर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि सही कह रहे हैं कि महतारी वंदन का पैसा फर्जी नाम से लिया का रहा था. अधिकारियों पर और व्यक्ति पर कार्रवाई हुई. अभी एक भी विषय नहीं है, जिसमें फर्जी हितग्राहियों के नाम है.
उमेश पटेल ने पूछा, घोषणा पत्र में वादे के खिलाफ जाकर योजना का लाभ दे रहे हैं. मंत्री राजवाड़े ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा वादे के मुताबिक 500 देंगे उसे दिया नहीं, लेकिन हमने 70 लाख महिलाओं को लाभ दिया है.
विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं का पेंशन काट रहे हैं या पूरा पैसा दे रहे हैं, जिसपर मंत्री ने कहा कि अंतर की राशि दे रहे हैं. उमेश पटेल ने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटी जा रही है, महिलाओं के साथ धोखा किया जा रहा है. बुजुर्ग महिलाओं के पेंशन की राशि काटे बिना पूरा पैसा देने की घोषणा कर देना चाहिए.
इधर, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महतारी वंदन योजना में मृत्यु के बाद भी भुगतान का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि हितग्राही की मृत्यु की जानकारी शासन को कैसे मिलती है, क्योंकि हितग्राही खुद जानकारी दे नहीं सकता, मृत्यु की जानकारी कब तक होती है, उस पैसे की वसूली कैसे होती है?
मंत्री राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ऑनलाइन पोर्टल से लोग जानकारी देते हैं. समय बता नहीं सकते हैं, लेकिन कार्रवाई हो रही है.