
CGBSE CG Board Result: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को माशिमं के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस बार के रिजल्ट की सबसे खास बात ये है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा में कांकेर जिले के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा. दरअसल, 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा में कांकेर जिले से हैं. 12वीं में भी कांकेर के अखिल सेन टॉप किया है. सेन ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफल रहे. वहीं, कांकेर की इशिका बाला ने 99.17 प्रतिशत वोट हासिल कर टॉप किया है.
12वीं की बोर्ड परीक्षा में 84.67 फीसदी बालिकाएं और 78.07 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल की वर्ष 2025 में आयोजित परीक्षा में कुल 3,28,716 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 3,23,094 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में 1,45,141 बालक और 1,77,953 बालिकाएं शामिल हुईं थी. इनमें से 3,21,299 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,45,913 है, अर्थात कुल 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 80.70 तथा बालकों का प्रतिशत 71.39 है.
ये हैं 12वीं के टॉप 10 में आने वाले छात्र-छात्राएं.
रैंक, नाम, अंक, प्रतिशत
1 अखिल सेन, 491, 98.20%
2 श्रुति मंगतानी, 487, 97.40%
3 वैशाली साहू, 486, 97.20%
4 हिमेश कुमार यादव, 485, 97.00%
4 लुभी साहू, 485, 97.00%
5 निशा एक्का, 484, 96.80%
6 पल्लवी वर्मा, 483, 96.60%
6 कृतिका यादव, 483, 96.60%
7 धनेश्वरी यादव, 482, 96.40%
7 रुचिका साहू, 482 96.40%
8 तरंग अग्रवाल, 481, 96.20%
8 सौम्या अग्रवाल, 481, 96.20%
9 कीर्ति यादव, 480, 96.00%
9 कृष्ण कुमार पंजवानी, 480, 96.00%
9 रुचि कल्याणी, 480, 96.00%
9 खुशी देवांगन, 480, 96.00%
10 ग्रीसी साहू, 479, 95.80%
10 ऋतु साहू, 479, 95.80%
10 भूमिका देवांगन, 479, 95.80%
CG Board Class 10th-12th Results 2025 LIVE: 10वीं में इशिका बाला तो 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, QR Code से चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम