छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, जानें किसको कहां की मिली कमान

Chhattisgarh 4 IPS officers transferred :  छत्तीसगढ़ से आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर बड़ी खबर है. चार आईपीएस अफसरों का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया. जानें किसे कहां कि जिम्मेदारी सौंपी गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, जानें किसको कहां की मिली कमान

Chhattisgarh 4 IPS officers transferred List : छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. शाम को राज्य सरकार ने लिस्ट जारी की है. कबीरधाम एसपी राजेश अग्रवाल को PHQ भेजा गया है.वहीं, 2012 बैच के आईपीएस धर्मेंद्र सिंह छवई, अब कवर्धा के नए एसपी होंगे. 

ये भी पढ़ें-  आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, MP सरकार इन जिलों में बनाने जा रही है 30 हजार मकान

पूजा कुमार को दंतेवाड़ा की मिली जिम्मेदारी

तबादले से संबंधित जारी आदेश की प्रतिलिपि.

राज्य सरकार ने दो एडिशनल एसपी का भी तबादला किया है.बता दें, 2020 बैच के मयंक गुर्जर को एडिशनल एसपी बीजापुर बनाया गया. वहीं, 2020 बैच की ही पूजा कुमार को एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया.

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले के आरोपियों पर कसा शिकंजा,  अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Advertisement

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.