Biranpur Communal Violence: बिरनपुर हत्याकांड पर सीबीआई की रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है. इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भाजपा पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिरनपुर हत्याकांड और कथित साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर CBI की ओर से दाखिल चार्जशीट के खुलासे से यह साबित हो गया है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के अलावा कुछ नहीं किया है.
उन्होंने ने कहा कि एक दुर्घटना हुई, इसमें न्याय हो, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं था. केवल सांप्रदायिकता फैला कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया. सिंह देव ने कहा कि उसी गांव में दो अन्य लोगों की भी हत्या हुई थी, लेकिन उस मामले में भाजपा के नेताओं ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि उन दो लोगों की कत्ल की जांच हो, और इसके लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया.
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के हाउस अरेस्ट पर उठाए सवाल
पत्रकार वार्ता में टीएस सिंह देव पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के हाउस अरेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने ने कहा कि यह विडंबना ही है कि हम छत्तीसगढ़ के नागरिक के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करते हैं, लेकिन केंद्र गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ में रहते हमारे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अपने ही दल के पूर्व गृहमंत्री और इतने सीनियर जनप्रतिनिधि को वर्तमान बीजेपी की ही सरकार नजरबंद कर दिया है, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है.
Chhattisgarh: सूरजपुर के महान नदी में पलट गई नाव, आधा दर्जन लोग थे सवार