CBI Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पीएमसी घोटाले (Chhattisgarh PSC Scam) को लेकर सीबीआई की जांच जारी है. इसी बीच बुधवार ने सीबीआई की टीम ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला (Congress Leader Rajendra Shukla) के घर पर छापा मारा है. यह रेड यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने निवास में मारी गई. जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम कांग्रेस नेता के घर पहुंची थी. फिलहाल, सीबीआई की टीम छापे (CBI Raid) के बाद रवाना हो गई है. बता दें कि पीएससी फर्जीवाड़े में दर्ज मामले को लेकर सीबीआई ने रेड मारी है. इस मामले में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे का भी नाम शामिल है.
8 सदस्यीय टीम ने मारा छापा
बता दें कि पीएससी घोटाले की जांच के दौरान पहली बार सीबीआई की टीम बिलासपुर पहुंची है. बुधवार सुबह 6 बजे सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के पुराने मकान पहुंची. जानकारी के अनुसार, उस वक्त राजेंद्र शुक्ला घर पर नहीं थे. सीबीआई की टीम शुक्ला परिवार के बाकी सदस्यों से पूछताछ की. घर में मौजूद लोगों ने जांच टीम को बताया कि राजेंद्र शुक्ला दो दिन से घर से बाहर हैं. जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने घर की जांच और शुक्ला परिवार के सदस्यों से बंद कमरे में पूछताछ की.
कांग्रेस नेता के बेटे का हुआ था सेलेक्शन
बता दें कि राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन पीएससी में हुआ है. वहीं पीएससी परीक्षा 2022-23 को लेकर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा था. उस समय अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम का विरोध भी किया था. इस मामले में आरोप लगाया गया कि भूपेश बघेल सरकार के दौरान कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों अपने रिश्तेदारों का गलत तरीके से पीएससी में चयन करवाया.
सीबीआई को सौंपी गई थी घोटाले की जांच
2023 में सत्ता परिवर्तन के बाद यह मामला हाई कोर्ट पहुंचा. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साल 2022-23 पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपी. जिसके बाद सीबीआई की टीम बुधवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र शुक्ला का अधिकारी बेटा इस समय रायपुर में है. बहरहाल, पीएससी घोटाले से जुड़े इस मामले में अधिकारियों के बयान के बाद ही आगे की जानकारी सामने आएगी.
यह भी पढ़ें - CM साय के गृह जिले में अब निकलेगा सोना,ब्लॉक आवंटन की नीलामी प्रक्रिया शुरू
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक... सामने आए Dog Bite के डराने वाले आंकड़े