छत्तीसगढ़ में व्यापम की PWD सब इंजीनियर की परीक्षा में नकल माफियाओं का कब्जा, हाईटेक नकल का पर्दाफाश

Assistant Engineer Civil: बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में रविवार को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान नकल की एक हाईटेक साजिश का खुलासा हुआ. इस गुनाह में  शामिल एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Civil Engineer: छत्तीसगढ़ में व्यापम की ओर से PWD सब इंजीनियर की परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रदेश के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके लिए सुबह 10 से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. इस दौरान नकल प्रकरण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको चौंका देगी.

PWD सब इंजीनियर की परीक्षा के लिए बिलासपुर के सरकंडा स्थित पंडित रामदुलार दुबे परीक्षा केंद्र में हाईटेक नकल प्रकरण का मामला सामने आया है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से लैस दो युवतियां परीक्षा में नकल करती पकड़ी गईं. एक परीक्षा हॉल के अंदर थी, तो दूसरी बाहर ऑटो में बैठकर गैजेट्स के जरिए उत्तर भेज रही थी. 

Advertisement

एनएसयूआई कार्यकर्ता ने नकल गिरोह का पकड़ा

बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में रविवार को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान नकल की एक हाईटेक साजिश का खुलासा हुआ. इस गुनाह में  शामिल एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी. युवती के संदिग्ध व्यवहार पर एक सतर्क ऑटो चालक को शक हुआ और उसने एनएसयूआई नेता को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवती को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Advertisement

आरोपियों से मिले ये इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट

केंद्र अध्यक्ष पी मण्डल ने बताया कि जांच में दोनों युवतियों के पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई हाईटेक गैजेट बरामद किए गए, जिनसे उत्तर भेजे जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. दोनों युवतियां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

परीक्षा रद्द करने की उठी मांग

नकल प्रकरण का यह मामला व्यापम की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है. लिहाजा, NSUI के छात्र नेता परीक्षा प्रभारी और नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई नीरज पांडे का कहना है कि परीक्षा में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बेहद खतरनाक संकेत है. इस दौरान छात्र नेताओं ने परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेताओं का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. लिहाजा, व्यापम को इस परीक्षा को रद्द करनी होगी. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की बात की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या परीक्षा केंद्र की सुरक्षा इतनी कमजोर थी कि हाईटेक नकल आसानी से हो गई?

अब देखना यह होगा कि व्यापम की ओर से आयोजित पीडब्ल्यूडी की सब इंजीनियर परीक्षा में हुए नकल प्रकरण के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाती है?