देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!

Late Night Dhaba and Bars: नए फरमान से देर रात ढाबों और बार में खाने-पीने की तलाश में घूमने वालों की शामत आनी तय है, जो लेट लाइट खाने-पीने की तलाश में ढाबों और बार की शरण लेते हैं. नई सख्ती के बाद राजधानी में देर रात 12ः30 के बाद अब ढाबे और बार नहीं खुल सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raipur police action against Late night Dhabas and bars in capital

Raipur Police In Action: राजधानी रायपुर में देर रात तक चलने वाले ढाबों और शराब परोसने वाले बार के खिलाफ शिंकजा कसते हुए सख्त निर्देश दिए है. रायपुर पुलिस ने देर रात बाद भी खुले रहने वाले ढाबों और बार को दिए सख्त निर्देश कहा है कि देर रात 12:30 के बाद खुले रहने वाले ढाबों और बार के खिला सख्त कार्रवाई होगी. 

नए फरमान से देर रात ढाबों और बार में खाने-पीने की तलाश में घूमने वालों की शामत आनी तय है, जो लेट लाइट खाने-पीने की तलाश में ढाबों और बार की शरण लेते हैं. नई सख्ती के बाद राजधानी में देर रात 12ः30 के बाद अब ढाबे और बार नहीं खुल सकेंगे. 

ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

देर रात 12ः30 के बाद ढाबों और बार को बंद रखने के सख्त निर्देश दिए गए

गौरतलब है राजधानी में बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां देर रात तक खुले रहने वाले ढाबों और बार में लेट लाइट खाने-पीने वालों की हुजूम जुटती है. देर रात तक चलने वाले ऐसे ढाबों और बार में आपराधिक प्रकृति के लोग शरण लेते हैं इसलिए रायपुर पुलिस ने देर रात 12ः30 के बाद ढाबों और बार को बंद रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. 

ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की हिदायत

रिपोर्ट के मुताबिक अब देर रात में राजधानी में ढाबे और बार को बंद करने के निर्देश दिए गए है. रायपुर पुलिस ने बुधवार को राजधानी में देर रात तक खुलने वाले ढाबा संचालकों के साथ एक बैठक में यह सख्त निर्देश दिया. ढाबा संचालकों को यह भी बताया गया कि अगर ढाबा परिसर में कोई शराब पीते मिला तो ढाबा मालिक पर कार्रवाई होगी.

रायपुर पुलिस ने बुधवार को राजधानी में देर रात तक खुलने वाले ढाबा संचालकों के साथ एक बैठक में यह सख्त निर्देश दिया. ढाबा संचालकों को यह भी बताया गया कि अगर ढाबा परिसर में कोई शराब पीते मिला तो ढाबा मालिक पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-Girls Fainted In School: स्कूल पहुंचते ही एक-एक कर बेहोश हुईं 3 छात्राएं, स्कूल में मचा हड़कंप

रायपुर पुलिस ने देर रात 12ः30 के बाद खुलने वाले बार को बंद रखने के दिए निर्देश 

रायपुर पुलिस ने देर रात तक खुलने वाले बार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए देर रात 12ः30 के बाद बार को बंद रखने के निर्देश दिए है.  देर रात बाद भी खुले रहने वाले बार संचालकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि वो लेट लाइट बार खोलने से बचे वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-CM Rakshabandhan Gift: CM मोहन आज 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए