Vishnudev Sai Cabinet Expention: इस तारीख को होगा विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार, ये विधायक बनाए जा सकते हैं मंत्री

Chhattisgarh Cabinet Expention: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. इस संबंध में इस बार खुद सीएम विष्णु देव साय ने साफ कर दिया कि कभी भी विस्तार हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Cabinet Expention News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) के कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट एक फिर तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, 10 अप्रैल को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. साय कैबिनेट में तीन नए मंत्री शपथ ले सकते है.

हरियाणा की तर्ज पर बनाए जाएंगे 14 मंत्री

जिन विधायकों को मंत्री बनाए जाने सबसे ज्यादा संभावना है, उनमें बिलासपुर से अमर अग्रवाल, दुर्ग से गजेंद्र यादव, रायपुर से राजेश मूणत, बस्तर से लता उसेंडी के नाम सबसे ऊपर है. गौरतलब है कि अब तब छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री बनते आ रहे थे, लेकिन, इस बार हरियाणा की तर्ज पर साय कैबिनेट में 14 मंत्री बनाए जाने के आसार हैं. दरअसल, हरियाणा में 90 विधायकों की विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं.  छत्तीसगढ़ में भी तीन नए मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हो जाएंगे.

Advertisement

इसी हफ्ते विस्तार होगा  मंत्रीमंडल विस्तार

छ्त्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के गठन के 16 महीने हो चुके हैं, लेकिन मंत्रीमंडल में अब भीतर्ज पर 3 मंत्री पद खाली हैं. निकाय और पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में क्षेत्रीय और सामाजिक सामंजस्य बनाने की कोशिश रहेगी. सीएम विष्णु देव साय ने साफ कर दिया कि कभी भी विस्तार हो सकता है. वहीं, बीजेपी संगठन का कहना है इसी हफ्ते विस्तार हो जाएगा. इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने बताया कि बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. यानी इसी हफ्ते विस्तार हो जाएगा.

Advertisement

दो विधायकों के नाम हो चुके हैं तय

ndtv को मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से अमर अग्रवाल और दुर्ग से गजेंद्र यादव का नाम लगभग तय है. रायपुर और बस्तर संभाग में एक ही मंत्री बन सकता है.

राजधानी से पहली बार कोई मंत्री नहीं है. इसलिए राजेश मूणत के नाम की चर्चा है.वहीं, बस्तर से बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी को भी मंत्री बनाने की चर्चा है.

Advertisement

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी कांग्रेस ने ली चुटकी

इधर, मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का कहना है कि राज्य में बेहतर कामकाज के लिए साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए, लेकिन गुटबाजी की वजह से भाजपा विस्तार नहीं कर पा रही है. इस संबंध में  कांग्रेस प्रवक्ता सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि कैबिनेट विस्तार की डेढ़ साल से सिर्फ चर्चा हो रही है. विपक्ष की नाते हम इसका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी विस्तार इसलिए नहीं कर पा रही है, क्योंकि उनके अंदर आंतरिक गुटबाजी चरम पर है. निगम और मंडल आयोगों की नियुक्त में भी बीजेपी में गुटबाजी साफ दिखाई दी. ऐसे में जनता के काम रुके हुए हैं. उसे देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार होना चाहिए.

ये हैं साय कैबिनेट के वर्तमान मंत्री

  • 1 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री
  • 2 अरुण साव उप मुख्यमंत्री
  • 3 विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री
  • 4 ओपी चौधरी वित्त
  • 5 मंत्री केदार कश्यप वन मंत्री
  • 6 दयाल दास बघेल खाद्य मंत्री
  • 7 टंकराम वर्मा खेल मंत्री
  • 8 लखन लाल देवांगन उद्योग मंत्री
  • 9  श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री
  • 10 रामविचार नेताम
  • आदिम जाति कल्याण मंत्री
  • 11 लक्ष्मी रजवाड़े महिला बाल विकास मंत्री

यह भी पढ़ें- 18 सालों से मौत का सौदागर बना बैठा था दमोह का 'डॉ डेथ', बिना डिग्री ऑपरेशन करके ले ली 15 जानें

साय कैबिनेट विस्तार की एक साल से चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही चर्चा पर क्या 10 अप्रैल को विराम लग जाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: 'बलात्कारियों' के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज, पंचायत को देखते हुए अलर्ट हुई पुलिस