Good News For Keshkal Bypass : NH43 पर स्थित केशकाल बाईपास (Keshkal Bypass ) में अब अवागम और भी आसान होने वाला है. केंद्र सरकार ने केशकाल बाईपास Keshkal Bypass ) को अपग्रेड करने की स्वीकृति दी है. रविवार को केशकाल बाईपास को लेकर उस वक्त खुशखबरी सामने आई जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने X पर एक पोस्ट किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल एक्स पर केन्द्र सरकार का आभार जताया है. वन मंत्री केदार कश्यप ने भी आभार व्यक्त किया है.
नितिन गडकरी X पर लिखते हैं, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर 11.380 किलोमीटर लंबाई वाले केशकाल बाईपास को पेव्ड शोल्डर मानक के साथ 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर 4-लेन केशकाल बाईपास के निर्माण से कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी.
खासकर केशकाल घाट खंड के चुनौतीपूर्ण इलाके में बाईपास एक सुगम, भीड़-भाड़ रहित मार्ग प्रदान करेगा, जिससे केशकाल घाट खंड में वर्तमान में अनुभव की जाने वाली यातायात बाधाओं को कम किया जा सकेगा. इससे वाहनों की तेज और अधिक कुशल आवाजाही हो सकेगी. शहरी क्षेत्रों से भारी यातायात को हटाकर, बाईपास शहरी सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने, प्रदूषण के स्तर को कम करने और दुर्घटना के जोखिम को कम करने में मदद करेगा, जिससे शहर के भीतर पैदल चलने वालों और मोटर चालकों दोनों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
अब यातायात बाधाओं को कम किया जा सकेगा- डिप्टी सीएम
वहीं, डिप्टी सीएम विजय शर्मा X पर लिखते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर 11.380 किलोमीटर लंबाई वाले केशकाल बाईपास को पेव्ड शोल्डर मानक के साथ 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. इस बाईपास से केशकाल घाट में वर्तमान में अनुभव की जाने वाली यातायात बाधाओं को कम किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- BJP Ki Pathshala: बीजेपी के नेताओं को नसीहत, हर बात पर प्रतिक्रिया से होता है 90% 'राजनीतिक नुकसान'