फिर बना रिकॉर्ड ! बृजमोहन के गढ़ में फिर से BJP का परचम, सुनील सोनी को जानिए

By-Electios Resut 2024: रायपुर दक्षिण विधाभसभा सीट पर  हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है.बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की है. इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी का रिकॉर्ड बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur Dakshin Vidhansabha Seat By Polls Result: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बृजमोहन के गढ़ में एक बार फिर से बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. इस सीट पर 34 सालों से बना रिकॉर्ड एक बार फिर से बरकरार रहा. रायपुर दक्षिण की जनता ने सुनील सोनी को जीत का ताज पहना दिया है.आइए जानते हैं इनके बारे में. 

भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के बाद सुनील सोनी पर भरोसा जताया था.बीजेपी के भरोसे पर सुनील खरे उतरे हैं. इस सीट पर सुनील सोनी की जीत के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी में जश्न का माहौल है.

Advertisement

इसलिए महत्वपूर्ण  है ये सीट 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे हैं. वे यहां से आठ बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. यहां से जीत हासिल करना न केवल सुनील सोनी बल्कि खुद बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी चुनौती थी. 

Advertisement

सुनील सोनी ओबीसी वर्ग से आते हैं. वे साल 2019 से 2024 के लोकसभा चुनाव तक रायपुर के सांसद रह चुके हैं. सोनी आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं.उनके पिता भी संघ से जुड़े हुए थे. ऐसे में यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. ये बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रायपुर सीट से 7 बार सांसद रह चुके रमेश बैस की टिकट काटकर सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया था. सुनील ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी.इस सीट पर जीत हासिल करना ये भाजपा के लिए  7वीं बार था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें By-poll Results: वोटों की गिनती के बीच प्रत्याशियों का दावा, सुनील बोले -जनता पर भरोसा,आकाश ने कही ये बात

ऐसा है सियासी सफर 

सुनील सोनी ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत बतौर छात्र नेता से की थी. साल  1983 में रायपुर के दुर्गा कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव जीता था. इसके बाद वे भाजपा जिला कमेटी से जुड़ गए. सदर बाजार से रायपुर नगर निगम में पार्षद चुनाव जीता था.उन्होंने साल 2000 को  रायपुर नगर निगम के सभापति का पद संभाला था. सुनील सोनी दिसंबर 2003 से 2010 तक रायपुर नगर निगम के महापौर थे.वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमेन भी रह चुके हैं.साल 2014 को छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. 

ये भी पढ़ें Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान