अपराधी रंजन गर्ग के खिलाफ प्रशासन का कड़ा एक्शन, फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

Bilaspur Bulldozer Action: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिला प्रशासन ने शहर के कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Bulldozer Action: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिला प्रशासन ने शहर के कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मस्तूरी नेशनल हाइवे के पास स्थित एक एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर फार्म हाउस बना लिया था. इस अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से फॉर्म हाउस को ध्वस्त कर दिया. रंजन गर्ग पर हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप पहले से ही दर्ज हैं.

स्थानीय नागरिकों ने इस अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण से की थी, जिस पर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. जांच में यह सामने आया कि रंजन गर्ग ने ग्राम पंचायत ढेका के अंतर्गत अरपा नदी के किनारे स्थित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बना लिया था.

कलेक्टर को मिली थी शिकायत

कलेक्टर ने प्राप्त शिकायत के आधार पर बिलासपुर के एसडीएम और संबंधित तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए. तहसीलदार ने मौके पर जाकर हल्का पटवारी से रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद प्रशासन ने कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

100 पुलिसकर्मी थे तैनात

इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम पीयूष तिवारी, तहसीलदार, पुलिस बल, सीएसपी कोतवाली और स्थानीय थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान प्रशासन ने 50 से 100 पुलिसकर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने का काम किया, जो बिना किसी अवरोध के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 55 किलो सोना और 15 करोड़ कैश ही नहीं ‘चेतन की गाड़ी' में मिले ये सामान, सामने आईं तस्वीरें

Topics mentioned in this article