सलमान के बाद अब शाहरुख को रायपुर से मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

Shahrukh Khan : छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी रायपुर का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Super Star Shahrkh Khan: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मिली है. इस खबर के बाद छत्तीसगढ़ से लेकर मुंबई तक हड़कंप मच गया है. बतया जा रहा है इस धमकी के बाद बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंच गई है. फिलहाल रायपुर पुलिस इस मामले में कुछ कहने से इंकार कर रही है. 

मामला हुआ दर्ज

बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सलमान खान को मिली धमकी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि अब सुपरस्टार शाहरुख खान (Sahrukh Khan Threat Call) को जान से मारने की धमकी मिल गई है.  मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
बताया जा रहा है कि इसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नामक शख्स का नाम सामने आ रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें डिप्टी कलेक्टर, दो तहसीलदार और सरपंच ने की हाईकोर्ट की अवमानना! नोटिस पर डिवीजन बेंच ने ...जानें क्या है मामला

Advertisement

बयान होगा दर्ज

बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.इस मामले में  शाहरुख खान का भी बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस अब धमकी देने वाले शख्स की पतासाजी में जुट गई है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालही में बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. उनके घर के बाहर फायरिंग की भी घटना हुई थी. लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद बॉलीवुड के स्टार्स की चिंता भी बढ़ गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन, पार्थिव शरीर AIIMS को किया जाएगा दान

Topics mentioned in this article