Rape Case: बलात्कार के मामले (Surguja Rape Case) को रफा-दफा करने के बदले 61 लाख रुपए की मांग करने के मामले में अम्बिकापुर पुलिस (Ambikapur Police) ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला (Rape Victim) के द्वारा पहले 5 लाख रुपए लेने के बाद दूसरी किस्त 5 लाख रुपए लेने के दौरान पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. ये पूरा मामला बलात्कार से जुड़े पुराने मामले का है, इस बारे में पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी मोवा लक्जेवरा बिल्डिंग थाना मोवा जिला रायपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ दो महीने पहले मैनपाट के रिसॉर्ट में एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था.
आगे क्या हुआ था?
इसी मामले के तहत सुभाष अग्रवाल के द्वारा 25 दिसंबर 24 कों थाना कोतवाली अम्बिकापुर आकर सूचना दिया कि संतोष विश्वकर्मा पूर्व मे पंजीबद्ध अनाचार के मामले मे राशि वसूल कर केस को खत्म करने की योजना बनायी गयी है. संतोष विश्वकर्मा द्वारा लगातार उससे संपर्क किया जा रहा है, संतोष विश्वकर्मा 22 दिसंबर 2024 को रायपुर आकर उससे मिलकर बातचीत की. बातचीत के दौरान केस ख़त्म करने के लिए 61 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से 21 लाख रुपए टोकन मनी मांगी गयी है, उसी राशि को देने के लिए संतोष विश्वकर्मा द्वारा पचास के नोट का आधा हिस्सा फाडकर एक हिस्सा खुद रखा गया और दूसरा हिस्सा उसको दिया. संतोष बोला कि जब आप पैसे देने आओगे तो नोट का दूसरा हिस्सा दिया जाएगा.
थाने के जवान पहले से ही मौके में मौजूद थे
इस पूरे मामले की जानकारी सुभाष अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को दे दी थी, जिसके तहत पहले से ही पुलिस के जवान मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद थे. जैसे ही सुभाष ने उन्हें 5 लाख रुपए दिए उसी दौरान आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें वे सभी शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से 05 लाख रुपए भी बरामद किए गए. आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 913/24 धारा 308(2),308 (7),61(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर गिरफ्त में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें :