आज छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा सियासी तापमान, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहेंगे मौजूद

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति से सियासी तापमान बढ़ने की संभावना है. नड्डा सरगुजा जिले में भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जबकि खरगे राजधानी में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी की बैठकों में शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG POLITICS: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जे. पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार को छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे.

नड्डा जहां सरगुजा जिले के मैनपाट में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के लिए तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं खरगे राज्य की राजधानी में अपनी पार्टी की एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

क्या है बीजेपी का कार्यक्रम?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर (सरगुजा) रवाना होने से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई विषयों पर व्याख्यान होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह को संबोधित करेंगे.

साय ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी व्याख्यान देंगे. उन्होंने कहा कि यह विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहायक होगा.

Advertisement

ये है कांग्रेस का कार्यक्रम 

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि खरगे सोमवार को दोपहर 12.30 बजे यहां साइंस कॉलेज मैदान में पार्टी की ‘किसान-जवान-संविधान' जनसभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि खरगे शाम चार बजे यहां राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उसके बाद शाम पांच बजे प्रदेश इकाई की कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article