BJP National President Election: बीजेपी को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. पार्टी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, 19 जनवरी को नामांकन भरा जाएगा. वहीं 20 जनवरी को नए पार्टी अध्यक्ष का ऐलान होगा. इस चुनाव प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ से 17 सदस्य लेंगे हिस्सा. दरअसल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चुनाव अपनी भूमिका निभाएंगे.
कौन डालता है BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालने का अधिकार राष्ट्रीय परिषद (National Council) और प्रदेश परिषदों (State Councils) के निर्वाचित सदस्यों को होता है. इन्हीं सदस्यों से मिलकर इलेक्टोरल कॉलेज बनता है. यही इलेक्टोरल कॉलेज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करता है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं... वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी परिषद में शामिल हैं. इसके अलावा सांसद और कुछ विधायक भी भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं.
छत्तीसगढ़ से 17 सदस्य बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में लेंगे हिस्सा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव, गृहमंत्री विजय शर्मा सहित कई प्रमुख नेता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव
- उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा
- प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी
- सरोज पांडेय
- राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय
- राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह
- पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह
- दुर्ग सांसद विजय बघेल
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुन्नू लाल मोहले
- रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल
- केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
- कैबिनेट मिनिस्टर केदार कश्यप
- कैबिनेट मिनिस्टर ओपी चौधरी
- बीजेपी के नेता वरिष्ठ नारायण चंदेल
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कब?
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नॉमिनेशन 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच भरे जाएंगे.उसी दिन शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन वापस ले सकते हैं. वहीं 20 जनवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन नए चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में ही होगी.
बता दें कि वर्तमान में नितिन नबीन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. नितिन नबीन को 14 दिसंबर, 2025 को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था. दरअसल, बीजेपी ने साल 2020 में जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. 2024 में उनका कार्यकाल खत्म हो गया, तब से वो एक्सटेंशन पर थे. हालांकि 14 दिसंबर, 2025 को पार्टी ने नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था.