निकाय चुनाव: BJP ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की जारी की सूची, देखें लिस्ट में इनके हैं नाम 

BJP Candidate List: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. आइए जानते हैं इस सूची में किन दावेदारों के नाम हैं? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagariya Nikay Election BJP Candidate List: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर है. भाजपा ने 47 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. महासमुंद से विमल चोपड़ा और दंतेवाड़ा से पायल गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

BJP ने इन्हें बनाया है प्रत्याशी 

गोबरा-नवापारा से ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा-नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा, बागबहारा से शंकर तांडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल, बलौदाबाजार से अशोक जैन, सिमगा से शिवधारी देवांगन, गरियाबंद से रिखीराम यादव को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 

Advertisement
इनके अलावा अहिवारा से नटवर ताम्रकार,कुम्हारी से मीना वर्मा, अमलेश्वर से दयानंद सोनकर, बालोद से प्रतिमा चौधरी, दल्ली राजहरा से तोरणलाल साहू, बेमेतरा से विजय सिन्हा, डोंगरगढ़ से रमन डोंगरे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

पंडरिया से मंजूला देवी कुर्रे, तखतपुर से वंदना बाला सिंह, रतनपुर से लवकुश कश्यप, बोदरी से देव कुमारी पांडेय, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, गौरेला से मुकेश दुबे, मुंगेली से शैलेष पाठक और लोरमी से सुजीत वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें  पूर्व नक्सली संजय को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक, नक्सलियों को ढेर करने वाली महिला DSP भी होंगी सम्मानित

Advertisement

इन निकायों से ये प्रत्याशी

जांजगीर नैला से चित्रलेखा गढ़ेवाल, चांपा से प्रदाप नामदेव, अकलतरा से शांति भारते, सक्ती से चिराग अग्रवाल, दीपका से राजेंद्र सिंह राजपूत को, कटघोरा से आत्माराम पटेल, बांकी मोंगरा से सोनी कुमारी झा, खरसिया से कमल गर्ग , बलरामपुर से लोधीराम एक्का, रामानुजगंज से रमन अग्रवाल, सूरजपुर से देवंती साहू, जशपुर नगर से अरविंद भगत, मनेन्द्रगढ़ से प्रतिमा यादव, कोंडागांव से नरपति, नारायणपुर से इंद्र प्रसाद बघेल बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. इसी तरह कांकेर से अरुण कौशिक, किरंदुल से रुबी शैलेंद्र सिंह, बड़े बचेली से राजू जायसवाल, दंतेवाड़ा से पायल गुप्ता, बीजापुर से गीता सोम पुजारी और सुकमा से हुंगा मड़कामी बीजेपी से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें प्रत्याशी सूची: BJP ने जारी की, अब कांग्रेस की बारी, आज जारी हो सकती है लिस्ट

Topics mentioned in this article