Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, चित्रकोट से भाजपा विधायक विनायक गोयल (BJP MLA Vinayak Goyal) और पूर्व विधायक बैदू कश्यप का काफिला फरसगांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया. बारिश के कारण सड़क पर हुए जलजमाव और फिसलन के चलते काफिले में चल रही तीन कारें आपस में टकरा गईं.
कार्यकर्ता को आई हल्की चोटें
इस हादसे में वाहन में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को हल्की चोटें आई हैं. घायल कार्यकर्ता को विधायक विनायक गोयल नेतु रंत अपनी गाड़ी से ही फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. विधायक ने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि घायल कार्यकर्ता का उचित और बेहतर इलाज करें.
बाकी सभी लोग सुरक्षित
हादसे के समय स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की. दुर्घटना में विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं.
पुलिस ने मौके का मुआयना किया और वाहनों को सड़क किनारे से हटवाया, ताकि यातायात सुचारु हो सके. फिलहाल सभी वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़े कर दिए गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- CM Sai in Japan: SAS सानवा कंपनी राज्य में करेगी निवेश, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रोसेसिंग में रोजगार के अवसर