भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, तो कांग्रेस ने भी कर दिया पलटवार

Chhattisgarh News: कांग्रेस के नेताओं ने इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. धमतरी से कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब खुद अपने नेताओं के शब्दों में बेनकाब हो रही है. नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता खुद कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. यह तो वही बात हुई कि भ्रष्टाचार की बात जुबान पर आ ही जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News:  नारायणपुर भाजपा (BJP) कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उस समय सियासी हलचल मच गई, जब नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता इंद्र प्रसाद बघेल (Indr Prasad Baghel) की जुबान फिसल गई और उन्होंने अनजाने में अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की झड़ी लगा दी. मामला तूल तब पकड़ने लगा, जब उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

दरअसल, उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की थी. जिसका विषय था, कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी की ओर से गिरफ्तारी के विरोध में किया जाने वाला चक्का जाम, लेकिन इस दौरान इंद्र कुमार बघेल ने जो कुछ कहा, वह भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर गया.

Advertisement

भाजपा नेता ने दिया ये बयान

उनके बयान का वीडियो सामने आते ही कांग्रेस के नेताओं ने इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. धमतरी से कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब खुद अपने नेताओं के शब्दों में बेनकाब हो रही है. नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता खुद कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. यह तो वही बात हुई कि भ्रष्टाचार की बात जुबान पर आ ही जाती है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं के प्रयासों के बावजूद अब जनता को यह समझ आने लगा है कि जो सरकार खुद को ईमानदार कहती है, उसके ही भीतर भ्रष्टाचार की गूंज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का सदन से सड़क तक संग्राम, पर पार्टी में ही घमासान!

हालांकि, भाजपा की तरफ से अब तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन अंदरखाने इस जुबानी फिसलन को लेकर खलबली मची हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- हाईटेक हुए नक्सली, सुरक्षाबलों के मूवमेंट पर ड्रोन से रखी जाती है नजर, जंगल में ही बना रहे आधुनिक हथियार


 

Topics mentioned in this article