Bilaspur Cancelled Trains Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Rail Division) में कई सारे विकास कार्य चल रहे हैं. इनमें से एक, अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने के लिए काम पूरी रफ्तार से चल रहा है. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले कई पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) को रद्द किया गया था. रेलवे ने इसके लिए सर्कुलर निकाला था. अब इनके दिनों में बदलाव किए गए है. आइए आपको बताते हैं रद्द ट्रेनों के नए डेट्स के बारे में...
रद्द ट्रेनों के लिए जारी हुई नई सूचना
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे प्रशासन अलग-अलग विकास कार्यों को पूरा करने में तेजी से लगी हुई है. इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाना है. इस कार्य के चलते यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने की सूचना पहले प्रसारित की गई थी. अब इसमें रेलवे ने नया अपडेट दिया है.
ये भी पढ़ें :- Indian Railways: यात्रिगण जरा ध्यान दें! इस रूट की 53 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां
निम्न गाड़ियों की तिथियों में किया गया आंशिक परिवर्तन:-
- 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 13 जून 2024 से 20 जून 2024 तक रद्द रहेगी. पहले इसे 12 जून 2024 से 19 जून 2024 तक रद्द किया गया था.
- 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अब 12 जून 2024 से 19 जून 2024 तक रद्द रहेगी. पहले इसे 13 जून 2024 से 20 जून 2024 तक रद्द किया गया था.
- 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस अब 13 जून 2024 से 20 जून 2024 तक रद्द रहेगी. पहले इसे 12 जून 2024 से 19 जून 2024 तक रद्द किया गया था.
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 14 जून 2024 से 21 जून 2024 तक रद्द रहेगी. पहले इसे 13 जून 2024 से 20 जून 2024 तक रद्द किया गया था.
ये भी पढ़ें :- MP-छत्तीसगढ़ के रेल यात्री 12 से 20 जून तक न करें सफर! बिलासपुर मंडल से होकर गुजरने वाली ये 24 ट्रेनें रद्द