Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए रेल हादसे को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. रेलवे अधिकारी से प्राप्त ‘मेमो' के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले की पुलिस भी जांच करेगी.
हुआ था भीषण हादसा
दरअसल मंगलवार को बिलासपुर में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग घायल हैं. इस हादसे की रेलवे ने भी जांच शुरू कर दी है. इस बीच अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए बुधवार को ASP राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि रेलवे अधिकारी से प्राप्त ‘मेमो' के आधार पर तोरवा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें
इन धाराओं के तहत FIR दर्ज
उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1)(लापरवाही से मौत का कारण बनना),धारा 125(ए)(दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य)और रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे की आज से जांच शुरू, दो दिनों तक 19 लोगों से होगी पूछताछ