बिलासपुर रेल हादसे में एक और मौत: घायल छात्रा मेहविश परवीन ने तोड़ा दम, अब तक 12 की जान गई

Bilaspur Rail Accident में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जांजगीर-नैला की Mehwish Parveen नामक छात्रा ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यह Chhattisgarh Latest News और Bilaspur News से जुड़ा बड़ा अपडेट है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास 4 नवंबर 2025 को हुए रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल एक छात्रा ने भी दम तोड़ दिया है. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. मृतक छात्रा की पहचान 19 वर्षीय मेहविश परवीन खान के रूप में हुई है. मेहविश का उपचार अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में चल रहा था.

जानकारी के अनुसार, मेहविश जांजगीर-नैला की रहने वाली थी और डीपी विप्र कॉलेज में बीएससी गणित की छात्रा थी. वह चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर गई थी. 4 नवंबर को वह कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन से बिलासपुर लौट रही थी. बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे तत्काल सिम्स लाया गया था. डॉक्टरों ने छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे अपोलो रेफर किया था. 

बता दें कि 4 नवंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. छात्रा ट्रेन के महिला कोच में सवार थी. हादसे में उसके दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे दब गए थे, जिससे उसके पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर थे. झटका लगने से कॉलर बोन और पसली की 4 हड्डियां भी फ्रैक्चर हुई थीं. हादसे में शुरूआत में 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 लोग घायल हुए थे. इनमें से मेहविश की बाद में मौत हो गई.

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी बृजेश कुमार मिश्रा के अनुसार हादसे के बाद 6 और 7 नवंबर को सुबह से जांच और पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान रेलवे के 19 स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

वहीं, ASP राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि रेलवे अधिकारी से प्राप्त ‘मेमो' के आधार पर तोरवा पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना), धारा 125(ए) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) और रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें Bilaspur Train Accident: तोरवा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस भी करेगी रेल हादसे की जांच 

Advertisement

 

Bilaspur Train Accident, Chhattisgarh Rail Mishap, Mehwish Parveen Death, Bilaspur News, Train Collision Bilaspur, Passenger Train Accident, Chhattisgarh Latest News, Bilaspur Railway Station Accident, Rail Safety Commissioner Investigation, FIR Bilaspur Train Crash