Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में 11 लोगों की मौत, 20 यात्री हुए घायल, प्रशासन ने जारी की लिस्ट 

Bilaspur Train Accident:बिलासपुर रेल हादसे में 11 लोगों के मौतों की पुष्टि हुई है. इस हादसे में 20 लोग घायल हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी और  मेमू लोकल के के बीच हुई भीषण टक्कर में 11 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 20 यात्री घायल हुए हैं. बिलासपुर के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 11 यात्रियों के मौत हो जाने की पुष्टि की है. इस हादसे में घायल हुए लोगों के नामों की सूची भी प्रशासन ने जारी की है. जो यात्री घायल हुए हैं वे सदमे में हैं. 

देर रात तक चला रेस्क्यू 

रेल प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए गए थे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों  में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. रात करीब ढाई बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. इसके लिए पूरी टीमें लगी रहीं. 

ये यात्री हुए हैं घायल

इस रेल हादसे में मथुरा भास्कर, चौरा भास्कर, शत्रुघ्न, गीता देबनाथ, मेहनिश खान,संजू विश्वकर्मा, सोनी यादव, संतोष हंसराज, रश्मि राज, ऋषि यादव, तुलाराम अग्रवाल,अराधना निषाद,मोहन शर्मा,अंजूला सिंह,शांता देवी गौतम, प्रीतम कुमार,शैलेश चंद्र,अशोक कुमार दीक्षित, नीरज देवांगन, पुरुष और राजेंद्र मारुति बिसारे घायल हुए हैं. 

अफसरों ने बताया कि घटना में घायलों को त्वरित अनुग्रह सहायता राशि के अग्रिम के रूप में ₹50,000/- प्रत्येक की राशि प्रदान की गई है.वर्तमान में घायलों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है. 

Advertisement

रेल प्रशासन द्वारा सभी अस्पतालों से लगातार संपर्क बनाए रखा गया है और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति के लिए चिकित्सा, परिवहन एवं आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया गया है. अफसरों ने कहा कि वरिष्ठ रेल अधिकारी निरंतर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. 

ये भी पढे़ं Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में भयानक रेल हादसा कैसे हुआ? होगी उच्चस्तरीय जांच

Topics mentioned in this article