Bilaspur: सरकारी स्कूलों की हालत पर हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव से मांगा जवाब, आज होगी सुनवाई 

Chahttisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत पर हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव से जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई  आज होगी.आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की बदहाल हालत को लेकर हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को शपथ पत्र दाखिल करने कहा है. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को गंभीर कोर्ट ने गंभीर माना है. मामले में अगली सुनवाई आज  8 अगस्त को होगी.

ये है मामला 

दरअसल, बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद प्राथमिक विद्यालय, सेंदरी में दीवारों में करंट दौड़ने की खबर सामने आई थी. दीवारों में बिजली की प्रवाह से छात्रों को झटका लगने की घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में चौथी कक्षा के छात्र नीलेश पटेल को करंट लग गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

छात्रों ने बताया कि क्लासरूम की दीवारें करंट से भरी रहती हैं, जिससे हर दिन खतरा बना रहता है. स्कूल प्रबंधन ने इस खतरनाक स्थिति की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग को दे दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए पहले से चल रही जनहित याचिका के साथ इसे जोड़ दिया. इसी दौरान अधिवक्ता टीके झा ने भी एक हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर सक्ती जिले के स्कूलों की स्थिति की ओर कोर्ट का ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि कई स्कूलों में शौचालय, फर्नीचर, बाउंड्रीवाल और यहां तक कि बिल्डिंग तक नहीं हैं.

Advertisement

दिया ये आदेश 

इस पर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और उनके सहयोगी जज की डिवीजन बेंच ने स्कूलों की मरम्मत में लापरवाही और बदइंतज़ामी पर कड़ी नाराज़गी जताई और इस पूरी स्थिति को गंभीर मानते हुए शिक्षा सचिव को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली 195 करोड़ रुपये की स्वीकृति, CM बोले- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण संपर्क

Advertisement

Topics mentioned in this article