CG: स्कूल में प्रैक्टिकल के दौरान छात्र पर तेजाब फेंका, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट..

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक छात्र के अपने साथी छात्र पर तेज़ाब फेंक दिया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की तखतपुर की एक स्कूल में एक छात्र ने अपने साथी पर तेज़ाब फेंक दिया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. वहीँ स्कूल प[प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. 

ये है मामला

तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 8 जनवरी 2025 को एक गंभीर घटना घटी. 11वीं कक्षा के छात्र अयान अंसारी ने प्रैक्टिकल के दौरान अपने सहपाठी की पीठ पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह रूप से झुलस गया. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. छात्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

घटना की जानकारी छात्र के पिता पी. बेनेट ने स्कूल के प्राचार्य को दी. उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल के दौरान दोनों छात्रों के बीच कहा-सुनी हुई, जिसके बाद अयान ने साथी पर तेजाब फेंका.

स्कूल प्रबंधन ने इस गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए अयान पर 20 जनवरी तक स्कूल आने पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें 

सख्त कदम उठाए जाएंगे

स्कूल की प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि यह निर्णय दोनों छात्रों के अभिभावकों के साथ सहमति के बाद लिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर-सुकमा में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

Topics mentioned in this article