दीवार पर लिपिस्टिक से लिखा- “राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं..." पत्नी का शव बेड पर तो पति फांसी पर लटकता मिला 

Husband-Wife Death Case: बिलासपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पति-पत्नी की संदिग्ध मौत हुई है. दीवार पर लिखे संदेशों और मौत की पुलिस जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Husband- Wife Death Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास कॉलोनी में सोमवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई,जहां पति-पत्नी मृत पाए गए.घर के भीतर मौजूद हालात देखकर मामला पहली नजर में पारिवारिक विवाद और शक के दायरे में घिरा हुआ रहा होगा.पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि कमरे में पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे का शव बिस्तर पर पड़ा मिला,जबकि पति राज तांबे पंखे से फंदे पर लटका हुआ था.खास बात यह है कि कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से कई बातें लिखी हुई थीं इनमें एक व्यक्ति ‘राजेश विश्वास' का नाम और मोबाइल नंबर शामिल है. लिखे गए संदेशों में यह भी दर्ज है कि पत्नी के फोन पर बातचीत को लेकर विवाद होते रहते थे और पति ने अपनी मौत के लिए उसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है.

दीवार पर लिखी लाइनों में “राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं”, “बच्चे I Love You” जैसी बातें मिली हैं,जिससे यह पूरा घटनाक्रम और अधिक जटिल हो गया है. 

10 साल पहले की थी लव मैरिज 

मृत दंपती करीब 10 साल से साथ रह रहे थे और लव मैरिज की थी.दोनों निजी कंपनी में सफाईकर्मी के रूप में काम करते थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं.मोहल्ले वालों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच चरित्र पर अविश्वास को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. 24 नवंबर की दोपहर तक घर से कोई बाहर नहीं निकला. जिसके बाद मृतका की मां रीना चिन्ना अपनी बेटी को देखने पहुंचीं,दरवाजा बंद था, जिसे खोलकर अंदर पहुंचीं तो पूरा दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए.

Advertisement

फोरेंसिक जांच में पत्नी के गले पर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका गहरी हो गई है कि पति ने पहले गला दबाकर उसकी हत्या की होगी और बाद में खुद फांसी लगा ली. साथ ही एक लिखित सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है,जिसमें उन्हीं आरोपों का जिक्र है जो दीवार पर लिखे हुए हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच शुरू कर दी है क्या यह हत्या-आत्महत्या का मामला है या घटना के पीछे कोई अन्य कारण छिपा है,इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी,फिलहाल पूरा इलाका इस सनसनीखेज घटना से दहशत और सवालों के बीच है.

Advertisement

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Topics mentioned in this article