Chhattisgarh Rozgar Mela: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) समेत देशभर के 47 शहरों में शनिवार को रोजगार मेले का (Rozgar Mela) आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया और 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया की प्रतिबद्धता दोहराई.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रोजगार मेले का आयोजन
इधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के एनईआई सभागार में भी रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने 185 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इनमें रेलवे के 173 अभ्यार्थी शामिल हैं, जबकि शेष अन्य केंद्रीय सेवाओं से हैं.
बिलासपुर में 185 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
केंद्रीय मंत्री साहू ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का माध्यम है. उन्होंने सभी नवनियुक्तों को बधाई दी और उन्हें देश के विकास में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे सभी अभ्यर्थियों ने सरकार को आभार व्यक्त किया.
16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को 16वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. वहीं नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद पीएम ने सभी युवाओं को संबोधित किया.
ये भी पढ़े: MP में खौफनाक मंजर… घाट पर नहाने बैठी महिला, जबड़े में दबाकर ले गया मगरमच्छ, लोग मारते रह गए पत्थर- Video
ये भी पढ़े: Gwalior में अजब-गजब तलाक ! जानकर खुला रह जाएगा आपका मुंह, जानें क्यों पत्नि-बच्चे से अलग होना चाहता है पति?