बिलासपुर में खुलेआम गुंडागर्दी: रिवर व्यू रोड पर फिल्मी स्टाइल में मारपीट, युवकों को उठा-उठाकर पटका, Video वायरल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिवर व्यू रोड पर दो गुटों के बीच देर रात खुलेआम फिल्मी स्टाइल में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. युवकों ने एक-दूसरे को सड़क पर उठाकर पटका और अधमरा छोड़कर भाग निकले. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bilaspur River View Fighting  Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इन दिनों एक वायरल वीडियो ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर के रिवर व्यू रोड पर देर रात दो गुटों के बीच फिल्मी स्टाइल में हुई मारपीट ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. सड़क पर खुलेआम हुई इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक-दूसरे को उठाकर पटकते और बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब एक युवक अपने दोस्तों के साथ रिवर व्यू इलाके में घूमने गया था. उसी दौरान दो अन्य युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज और धमकी देने लगे. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते हाथापाई और हिंसक झड़प शुरू हो गई. कुछ युवकों ने सामने वाले को जोर से उठाकर सड़क पर पटक दिया और अधमरा हालत में छोड़कर फरार हो गए. 

किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई. घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि झगड़े में दोनों पक्षों के युवकों को चोटें आई हैं. उनका उपचार और चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर गुंडागर्दी और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने IG पर लगाया 7 साल से यौन उत्पीड़न का आरोप, IPS बोले- ब्लैकमेलेर है

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिवर व्यू रोड पर देर रात युवकों का हुजूम, शराबखोरी और तेज रफ्तार वाहनों का शोर आम बात हो गई है. कई बार शिकायत के बावजूद यहां गश्त और निगरानी ढीली रहती है. इस घटना ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि बिलासपुर में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम गुंडागर्दी और दबंगई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वायरल वीडियो में शामिल अन्य युवकों की पहचान की जा रही है और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग पुलिस से रिवर व्यू रोड पर नियमित गश्त बढ़ाने और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- IPS Ratan lal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार हास‍िल की सरकारी नौकरी, अब SI की पत्नी ने छीना सुकून

Advertisement
Topics mentioned in this article