नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ रही बिलासपुर पुलिस, छाबड़ा-कुर्रे सहित चार आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस कारोबार से की गई अवैध कमाई से बनाई संपत्तियों को भी जब्त कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए संजीव कुमार छाबड़ा सहित चार आरोपियों से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है. साफेमा (SAFEMA) न्यायालय ने इस संपत्ति को अवैध घोषित कर पुलिस की कार्रवाई पर मुहर लगा दी है.

छाबड़ा की जब्त संपत्ति नागपुर, जबलपुर और फरीदाबाद में स्थित है. इसमें व्यवसायिक दुकानें, निर्माणाधीन इमारतें और शेयर बाजार में निवेश किए गए 33 लाख रुपये शामिल हैं.

काजल कुर्रे की 15 लाख की संपत्ति जब्त

इसके अलावा, पुलिस ने काजल कुर्रे की 15 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई की है. नशे के अवैध कारोबार से अर्जित इन संपत्तियों को कानूनी रूप से वैध दिखाने के लिए फर्जी फर्मों और खातों का इस्तेमाल किया गया था.

चार मामलों में जब्त की संपत्ति

बिलासपुर पुलिस ने अब तक चार मामलों में कुल चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है. साथ ही, NDPS एक्ट के तहत 19 वाहनों को राजसात किया गया है. पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के व्यापार से जुड़े अन्य आरोपियों की संपत्ति की भी जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. इस बड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पूरी टीम की सराहना की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नक्सली दंपती ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, दोनों पर था 5 लाख रुपये का इनाम

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाया रही है. सप्लाई चेन को भी ध्वस्त किया जा रहा है. इसके अलावा नशे के कारोबार से की गई अवैध कमाई से बनाई संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत, सड़क हादसे में गंवाई जान

Topics mentioned in this article