छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने पकड़ लड़के पर दर्ज किया ये मामला 

CG News: बांग्लादेश से भागकर भारत आया एक प्रेमी जोड़ा बिलासपुर में छिपा हुआ था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस जोड़े को पकड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. ये दोनों बांग्लादेश से भागकर भारत आए थे और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 महीनें से छिपे हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है. पुलिस ने युवक पर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया है. 

बिलासपुर पुलिस हुई अलर्ट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास प्रस्तावित है. वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस हर स्तर पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को पड़ा है. इनमें से एक 20 साल का हृदोय कुमार शर्मा है जबकि दूसरी नाबालिग लड़की है. दोनों ही बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

Advertisement
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह आपस में प्रेम करते हैं और बांग्लादेश से भाग कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहे थे. पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पर नाबालिग के दैहिक शोषण का मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की है. 

बांग्लादेश से भाग कर छत्तीसगढ़ तक कैसे पहुंचे?

बांग्लादेश के नागरिकों के द्वारा अवैध तरीके से भारत में पहुंचने की कोई पहली घटना नहीं है.  इससे पहले भी भारत के कई राज्यों में बांग्लादेशियों की मौजूदगी बड़ी संख्या में देखी गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में राज्य की भाजपा सरकार इस तरह के मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अब उक्त बंगलादेशी युवक के ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है.  

Advertisement
आखिरकार एक नाबालिक के साथ बांग्लादेश से भारत तक आने और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में छिपकर रहने के पीछे उनकी क्या मंशा थी?  इस बात का भी पता लगाया जा रहा है.

बहरहाल पुलिस के पास कोई ज्यादा जानकारी नहीं है यही वजह है कि, इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. 

Advertisement

लगातार किया दैहिक शोषण 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी युवक ने पिछले 7 महीने से लगातार नाबालिक बांग्लादेशी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया है उसका दैहिक शोषण किया है. यही वजह है कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है और उसे जेल दाखिल कर दिया है. 

नागपुर के NGO ने पुलिस को दी पूरी जानकारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद करने के लिए नागपुर स्थित एक एनजीओ ने उनसे इस संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है. सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई में नागपुर स्थित फ्रीडम फर्म नामक सामाजिक संस्था का विशेष योगदान रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर स्थित फ्रीडम फर्म नाम की संस्था को बांग्लादेश से यह सारी जानकारी एक मेल के माध्यम से मिली. बांग्लादेश से यह सारी जानकारी इंडिया तक पहुंचने वाले बांग्लादेशी संस्थान के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. 

देश भेजा जाएगा ?

इस पूरे मामले में कार्रवाई के बाद पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आखिरकार इस घटनाक्रम में पुलिस ने जिस नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को बरामद किया है उसके साथ क्या किया जाएगा? फिलहाल पुलिस प्रशासन इस बारे में विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें कविता का इंजेक्शन मुझे लगा दिया और मेरा गर्भपात हो गया... महिला के आरोपों की प्रशासन करेगा जांच

प्रधानमंत्री के दौरे से क्या है इसका संबंध?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है. लिहाजा उनके जांच के बिंदु में इस बात को विशेष रूप से रखा गया है कि आखिरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रवास के दौरान ही इन बांग्लादेशियों के पकड़े जाने के अन्य और क्या मायने हो सकते हैं?  देश और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और इस एक बिंदु पर भी जांच बेहद गंभीरता से की जा रही है.

ये भी पढ़ें Constable shoots ASI : रायपुर में कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, ITBP कैंप में मचा हड़कंप


 

Topics mentioned in this article