Bilaspur Mukti Dham Theft: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अंतिम संस्कार के बाद सुरक्षित रखी गई अस्थियों की चोरी ने सभी को हैरान कर दिया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भारतीय नगर मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने की यह घटना तब सामने आई, जब परिजन अस्थि विसर्जन के लिए मुक्तिधाम पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्हें अस्थि पात्र खाली मिला, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया.
अस्थि विसर्जन के दौरान खुला मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजन तय समय पर अस्थि विसर्जन के लिए मुक्तिधाम पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने अस्थि मटका उठाया, वह पूरी तरह खाली मिला. यह देखकर परिजन हैरान रह गए और तुरंत आसपास इसकी जानकारी जुटाने लगे.
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
मामले की जांच के दौरान जब मुक्तिधाम में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें दो महिलाएं अस्थि पात्र लेकर जाती हुई साफ दिखाई दीं. फुटेज सामने आने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया, क्योंकि इससे यह साफ हुआ कि चोरी पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से की गई थी.
मृतक की पत्नी पर परिजनों का आरोप
CCTV फुटेज देखने के बाद परिजनों ने मृतक की पत्नी पर अस्थियां चोरी कराने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पति‑पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है.
आक्रोश में थाने पहुंचे परिजन
घटना से नाराज और आक्रोशित परिजन खाली अस्थि मटका लेकर सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई. परिजनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रही महिलाओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चोरी के पीछे क्या वजह थी और इसमें कौन‑कौन शामिल है.