Bilaspur: जीनस पैलेस के हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापा, भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेता गिरफ्तार, 217000 रुपये जब्त

Bilaspur: मौके से पुलिस ने 2 लाख 17 हजार रुपये नगद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी और एक बेडशीट बरामद की है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ अधिनियम (LCG) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मुचलका जमानत पर रिहा किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Genus Palace raid: बिलासपुर में शुक्रवार की शाम शहर के बीचों-बीच महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस के पहले माले पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिविल लाइन पुलिस ने अचानक धावा बोल दिया. यहां पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ से पुलिस ने बिलासपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, तखतपुर मंडल अध्यक्ष नैनलाल साहू, दो पार्षद नरेंद्र रात्रे, कैलाश देवांगन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पति मुन्ना श्रीवास और एक विधायक के भतीजे विशाल सिंह समेत 14 लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. 

मौके से पुलिस ने 2 लाख 17 हजार रुपये नगद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी और एक बेडशीट बरामद की है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ अधिनियम (LCG) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मुचलका जमानत पर रिहा किया गया.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीनस पैलेस के रूम नंबर-01 में कुछ लोग रुपये-पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर रेड डाली और मौके से सभी को पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को रात भर थाने के एक छोटे कमरे में  बिठाए रखा. 

जब्त रकम में फड़ से 51,800 रुपये और खिलाड़ियों से 1,65,200 रुपये नकद मिले. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए कई आरोपी शहर के राजनीतिक और सामाजिक रूप से रसूखदार लोग हैं. इसे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

शहर में चर्चा गरम

इस रेड के बाद बिलासपुर की राजनीति में हलचल मच गई है. पुलिस की इस कार्रवाई ने कई नेताओं की नींद उड़ा दी है, जबकि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं  'जब बड़े ही फंस जाएं, तो कानून का खेल असली दिखता है.'

ये भी पढ़े: Mann Ki Baat 127th episode: अंबिकापुर के इस कैफे में प्लास्टिक कचरा से मिलता है भरपेट खाना, PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

Advertisement
Topics mentioned in this article