बिलासपुर को मिली बड़ी सौगात, सकर्रा नया उप तहसील घोषित, 25 गांव को होगा फायदा

Bilaspur News: बिलासपुर को नए उप तहसील की सौगात मिली है. संकरी तहसील के अंतर्गत सकर्रा उप तहसील की घोषणा की गई है. इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sub Tehsil: बिलासपुर को बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, सकरी तहसील के अंतर्गत सकर्रा में उप तहसील की घोषणा कर दी गई है. कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं. इसके तहत अब यहां बहुत जल्द नायब तहसीलदार की नियुक्ति होगी. नए उप तहसील बनने के बाद क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

जल्द नायब तहसीलदार की होगी नियुक्ति

बिलासपुर जिले की सकरी तहसील के अंतर्गत सकर्रा में अब उप तहसील की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रशासन के इस फैसले से 7 पटवारी हलकों के 25 गांवों के हजारों किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा. यह उप तहसील की स्वीकृति विधायक धरमजीत सिंह के प्रयासों से हुई है.

प्रारंभिक चरण में ग्राम पंचायत भवन में उप तहसील का संचालन किया जाएगा. इससे ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर स्थित सकरी तहसील जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे समय और संसाधनों की बचत होगी.

अब तक ग्रामीणों को अपने राजस्व और भूमि संबंधी कार्यों के लिए सकरी तहसील तक जाना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि उन्हें आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती थी. लेकिन अब सकर्रा में उप तहसील खुलने से ये समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

Advertisement

किन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

सकर्रा उप तहसील के अंतर्गत अमसेना राजस्व निरीक्षक मंडल के 7 पटवारी हल्कों को जोड़ा गया है, जिनमें शामिल हैं:

पटवारी हल्का 33- कोड़ापुरी, मेड़पारा बाजार, सकेती, सांवाताल

पटवारी हल्का 34: कुरेली, केकराड़, ठाकुरकांपा, खजुरी

पटवारी हल्का 35: मुरू, पथराली, बुटेना, कबराकांपा

पटवारी हल्का 36: खरकेना, मेड़पार छोटा, डिघोरा

पटवारी हल्का 37: छतौना, बोडसरा पाली

पटवारी हल्का 38: अमसेना, बेलमुण्डी

पटवारी हल्का 39: सकर्रा, कोपरा, सिधिरी, उडेला, सरसेनी

नवगठित उप तहसील के उत्तर में तखतपुर तहसील, दक्षिण में बिल्हा तहसील, पूर्व में सकरी तहसील और पश्चिम में मुंगेली जिले का पथरिया तहसील स्थित है. यह केंद्र में होने के कारण ग्रामीणों के लिए प्रशासनिक सुविधाएं सुगम बनाएगा.

इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जल्द ही उप तहसील के तहत सभी राजस्व कार्य शुरू कर दिए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Holi 2025: होली खेलने की नहीं दी अनुमति तो प्रिंसिपल और प्रोफेसरों को बनाया बंधक, कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

ये भी पढ़े: Maha Shivratri 2025: ये हैं MP के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर, महाशिवरात्रि पर यहां करें दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

Advertisement
Topics mentioned in this article