CG: जिम ट्रेनर ने डॉक्टर का रेप कर मर्डर किया, फिर लटका दिया था शव, CID जांच में बड़ा खुलासा 

Dr. Pooja Chaurasia Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. CID की जांच में खुलासा हुआ है कि पूजा ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि जिम ट्रेनर ने उसे साथ रेप कर उसका मर्डर कर दिया था. इसके बाद शव को लटका दिया था.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG Dr. Puja Chaurasia Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की डॉ. पूजा चौरसिया की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन CID जांच में इसे हत्या का मामला पाया गया है. सिरगिट्टी पुलिस, जो पहले इस घटना को आत्महत्या करार दे रही थी, अब सवालों के घेरे में है. मृतिका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जांच ठीक से नहीं की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने एक निजी जांच एजेंसी से मामले की जांच करवाई थी.

निजी जांच एजेंसी और CID की रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

डॉ. पूजा चौरसिया का शव 10 मार्च 2024 को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था. इस मामले में मृतिका की मां ने पुलिस की जांच पर गंभीर आरोप लगाए और निजी जांच एजेंसी से मामले की पड़ताल करवाई. जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में हत्या के संकेत दिए, जिसके बाद यह मामला CID को सौंपा गया. CID जांच में फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर हत्या की बात सामने आई.

Advertisement
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पूजा चौरसिया का अफेयर जिम ट्रेनर सूरज पांडेय के साथ था. CID ने अपनी रिपोर्ट में सूरज पांडेय पर हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. फॉरेंसिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी.


सिरगिट्टी पुलिस की शुरुआती जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इसे आत्महत्या का मामला बताया था. मृतिका की मां ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच में कई महत्वपूर्ण सबूतों की अनदेखी की गई. CID की रिपोर्ट ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. CID ने अपनी जांच में हत्या की पुष्टि करते हुए सूरज पांडेय पर कार्रवाई की सिफारिश की है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कदम उठाती है. डॉ. पूजा चौरसिया की मौत के पीछे के रहस्य ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. मृतिका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग तेज हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें अलविदा मुकेश...निकली अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री केदार, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठेकेदार अब भी फरार, पकड़े गए आरोपी खोलेंगे पूरा राज

Advertisement

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो 

ये भी पढ़ें Mukesh Chandrakar Murder: रायपुर प्रेस क्लब ने SIT से जांच की मांग की, CM से भी मिलेंगे पत्रकार 

Topics mentioned in this article