शेयर ट्रेडिंग ऐप में निवेश का झांसा देकर ऐंठते थे पैसे, लाखों की ठगी करने वाले ऐसे पकड़े गए

CG cyber fraud: बिलासपुर में साइबर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को शेयर ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने का झांसा देकर की ठगी करते थे. आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को झांसा दिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bilaspur Cyber Fraud

Bilaspur cyber fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेंज साइबर थाना की टीम ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए लोगों को जोड़कर शेयर ट्रेडिंग ऐप में निवेश करने का झांसा देते थे और 14.25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. 

पीड़ित श्याम सुंदर प्रसाद (41 वर्ष) निवासी बिलासपुर ने 5 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 के बीच शेयर बाजार में तीन गुना लाभ का लालच देकर 14.25 लाख रुपये ठगने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी और साइबर पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध खाताधारकों की पहचान की. जांच में यह सामने आया कि ठगी की रकम के हस्तांतरण में बैकुंठपुर (कोरिया) और कोहका (दुर्ग) के बैंक खातों का उपयोग किया गया था.

Advertisement

गिरफ्तारी और पूछताछ में खुलासा

पुलिस ने आरोपियों रामकृपाल साहू (35 वर्ष) निवासी कोहका, भिलाई और जितेंद्र अग्रवाल (42 वर्ष) निवासी बैकुंठपुर, कोरिया को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे और इसका उपयोग सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग में करते थे.

Advertisement

आरोपियों से सामान बरामद 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक-एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया. आरोपियों ने साइबर ठगी में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें 23 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Advertisement

पुलिस की अपील: सावधानी बरतें और साइबर ठगी से बचें

बिलासपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन ठगों से सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से निवेश या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन न करें. पुलिस ने निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी है. अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में न जुड़ें और किसी अज्ञात व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा न लें. खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाले अनजान कॉल्स से सतर्क रहें और निजी जानकारी साझा न करें.पार्सल या बैंकिंग फ्रॉड के नाम पर फोन कॉल्स से बचें और कोई भी संदिग्ध ऐप डाउनलोड न करें. फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए अश्लील चैटिंग करने से बचें. साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार