CAF Soldier Manmohan Singh Missing: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 13 वीं बटालियन के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में पांच सालों से तैनात थे. कैंप अधिकारियों के अनुसार जवान मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन दीवार के ऊपर लगी फेंसिंग तार को पार कर भाग गया. जबकि जवान के परिजन इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं.
चौंकाने वाली बात ये है कि जिस दिन जवान लापता हुआ, उसी दिन 11 जनवरी को तारलागुड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई.
इधर सूरजपुर के चंदननगर गांव के रहने वाले जवान मनमोहन सिंह के परीजन किसी अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं. चूंकि बीजापुर का तारुड़ कैंप अति नक्सली क्षेत्र है इसलिए परिजन डरे हुए हैं कि कहीं यह नक्सलियों की कोई करतूत तो नहीं है या कैंप के अंदर ही कोई हादसा तो नहीं हुआ जिसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा हो.
वहीं जिस दिन मनमोहन सिंह लापता हुए उस दिन कैंप का सीसीटीवी कैमरा भी बंद बताया जा रहा है.जो जवान के परिजनों के शंका को और भी गहरा बना रहा है.
ये भी पढ़ें
पत्नी ने लगाई गुहार
वहीं जवान की पत्नी ने मुख्यमंत्री,गृहमंत्री समेत कई नेताओं को पत्र लिखे हैं. रायपुर से लेकर सरगुजा और सूरजपुर तक अफसरों से गुहार लगाई है. सूरजपुर के एसएसपी ने बीजापुर एसपी से संपर्क कर जांच शुरू कराने की बात जरूर कही है. लेकिन अभी भी मनमोहन सिंह के परिजनों को उनका इंतजार है. NDTV से बात करते हुए जवान की पत्नी भावुक हो गईं और पति को ढूंढने की गुहार भी लगा रही है.
ये भी पढ़ें फिर बदले गए रायपुर निगम के नेता प्रतिपक्ष, 10 नगर निगमों के लिए भी लिस्ट जारी