खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF के जवान बने दुल्हन के भाई, नेग दिया फिर बेटी और ग्रामीणों के साथ थिरकाए कदम 

बस्तर में खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां एक बेटी की विदाई के वक्त सीआरपीएफ के जवान भाई बनकर पहुंच गए और बड़ा फर्ज निभाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalite Hidma Village: खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती से एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर निकलकर सामने आई है. इस गांव की बेटी के विवाह समारोह में सुरक्षा बलों के जवान शामिल हुए और भाई बनकर फर्ज भी निभाया. जवानों का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इसमें दुल्हन भी भाई मानते हुए जवानों के पैर छूते हुए दिखाई दे रही है. नक्सलियों के गढ़ में ये बदलाव की बड़ी तस्वीर मानी जा रही है. 

जवानों ने ऐसे निभाया फर्ज 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का पूवर्ती गांव खूंखार नक्सली हिड़मा और देवा का गांव है. यहां एक बेटी की शादी थी.  सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के जवानों ने बेटी की विदाई धूमधाम से की. दुल्हन बेटी को ग्रामीण जब विदा कर रहे थे तब  सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान भी पहुंच गए. भाई होने का फ़र्ज़ निभाते हुए दुल्हन को नेग दिया और नाचते गाते ग्रामीणों के साथ विवाह की ख़ुशियां बांटी. दुल्हन भी  इस मौके पर भावुक हो गई. जवानों को भाई मानते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. 

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि - 

जब पूवर्ती गांव की बेटी की विदाई हुई, तो वो सीधे सुरक्षाबल के अपने भाइयों के पास सीआरपीएफ कैंप में पहुंची .
150वीं बटालियन के जवानों ने पूरी आत्मीयता के साथ बहन को नेग दिया, आशीर्वाद दिया और खुशी में झूमकर नाचे भी.
जहां कभी डर और सन्नाटा था, आज वहां प्रेम, अपनापन और सुरक्षा का…

Advertisement

बदलाव की तस्वीर

नक्सलियों के इस गढ़ में ये बदलाव की तस्वीर है. दरअसल ये गांव नक्सली कमांडरों का गांव है. यहां पहले कभी  पुलिस और जवानों के देखकर ग्रामीण भागते थे, लेकिन अब उनके नजदीक जा रहे हैं. विवाह समारोह की खुशियों में शिरकत कर रहे हैं.  क्षेत्र में बीते कुछ समय में केंद्र व राज्य सरकारें शांति बहाली व विकास के लिए काम कर रही है ऐसे में बदलाव की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर मानी जा रही है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ का कौन होगा अगला मुख्य सचिव? दावेदारी में इन IAS अफसरों के नाम आगे

ये भी पढ़ें आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ: आज देशभर में काला दिवस मनाएगी BJP, नेताओं ने बताई ये बात 

ये भी पढ़ें मुठभेड़ में नक्सलियों के साथ मारा गया था स्कूल का रसोइया भी, जानें पुलिस का क्या है दावा ?

Advertisement

Topics mentioned in this article