नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर-सुकमा में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

Sukma-Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा और  बीजापुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Encounter Between Police And Naxalites : छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा और  बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है. 

सूचना पर निकली थी फोर्स

बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. सुकमा-बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है. पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. सुकमा पुलिस ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. 

नक्सलियों के कोर जोन में 08 जनवरी को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे.

अभियान के दौरान आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है.अभियान पूरा होने के बाद ज्यादा जानकारी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article