Pressure Bomb Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक प्रेशर बम में विस्फोट होने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दते हुए बताया कि घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें-हथियार छोड़ दो पूर्व नक्सलियों ने थामा एक दूजे का हाथ, थाने में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ विवाह
भोपालपटनम क्षेत्र में सुरक्षाबलों के गश्त के दौरान हुआ विस्फोट
मामले पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवरना ने बताया कि सोमवार को भोपालपटनम क्षेत्र में सुरक्षाबलों को गश्त में रवाना किया गया था. दल जब कांडलापर्ती गांव के करीब था, तभी जवान प्रेशर बम के संपर्क में आ गए। इससे बम में विस्फोट हो गया और एक जवान घायल हो गया.
विस्फोट में घायल जवान का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवरना ने बताया कि विस्फोट के बाद घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल हुए सुरक्षाबल जवान के बावजूद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण
कांकेर में प्रेशर बम की चपेट में आने से घायल हुआ था जवान
गौरतलब है राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंगों का उपयोग करते हैं. ऐसी ही एक घटना में शनिवार को बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी कांकेर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया था.