Bijapur Forest Area: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जगंल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ और कई जिंदा बम बरामद किया है. बरामद विस्फोटकों को नक्सलियों द्वारा जंगल में डंप किया गया था, जिसे सुरक्षा बलो ने सर्च के दौरान बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन
नक्सलियों द्वारा जंगल में भारी मात्रा में छुपाकर रखे गए थे विस्फोटक
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा जंगल मे छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया. इनमें 51 नग जिंदा BGL सेल, 100 बंडल एल्युमिनियम तार, 50 स्टील पाइप, बिजली तार, 20 नग लोहे की सीट और 40 नग लोहे की प्लेट शामिल है.
सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा विस्फोटक सामग्री
संयुक्त कार्रवाई में उसूर इलाके के ताड़पाला क्षेत्र में चलाया गया सर्च
कोबारा 206 बटालियन, सीआरपीएफ और 196 बटालियन के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में उसूर इलाके के ताड़पाला क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां जंगल में नक्सलियों द्वारा डंम्प विस्फोटक सामान बरामद किया गया. बरामद विस्फोटकों में 5 नग जिंदा बम भी बरामद किया गया.