Naxalites Code Words: NDTV को मिला नक्सलियों का गुप्त 'कोड पर्चा', प्याज़–केला जैसे शब्दों से चलता है पूरा नेटवर्क, देखें यहां 

NDTV Super Exclusive Naxalites Code Words: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 दिसंबर को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान आकवा गांव के जंगलों में नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गोपनीय कोड वर्ड्स का पर्चा मिला है.जिसने सुरक्षा एजेंसियों तक को सतर्क कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Code Words Parcha: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर पुलिस का भारी दबाव है. इस बीच आपस में संपर्क और संवाद स्थापित करने लिए नक्सली सीधे तौर पर अपने साथियों से बात नहीं करते हैं, बल्कि कई तरह के कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. NDTV के संवाददता विकास तिवारी को ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान नक्सलियों का यही पर्चा हाथ लगा है. जिसमें कई सारे कोड वर्ड्स लिखे हुए हैं. जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

दरअसल बीजापुर के जंगल में 3 दिसंबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 18 नक्सली मारे गए थे. इसी की ग्राउंड रिपोर्ट करने लिए NDTV की टीम पहुंची थी. NDTV के संवाददाता विकास तिवारी को नक्सलियों के जो पर्चे मिले हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं. दरअसल उसमें उनके कोड वर्ड्स लिखे हैं, जब हमने इन कोड वर्ड्स की पड़ताल सरेंडर नक्सलियों से करवाई तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. नक्सली आपसी संवाद के लिए प्याज, केले जेसे वर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं कोड वर्ड्स के जरिए अपना पूरा नेटवर्क चलाते हैं. 

बढ़ा दबाव तो बदला तरीका

नक्सलियों पर भारी दबाव है.सुरक्षा बलों की उन्नत तकनीकों ड्रोन सर्विलांस, वायरलेस ट्रैकिंग और ग्राउंड इंटेलिजेंस से बढ़ते दबाव के कारण नक्सली अब सीधे संवाद करने से बच रहे हैं. ऐसे में आपसी संवाद कायम रखने के लिए ये बीच का तोड़ निकाल रहे हैं, ताकि पुलिस को इसके बारे में पता न चल पाए. नक्सलियों ने कोड वर्ड्स तैयार किया है. जिसमें दैनिक उपयोग के सामानों के शब्दों को शामिल किया है. जिससे पुलिस एक बार में इसे समझ न पाए. जिसे निचले से लेकर उच्च स्तर तक के नक्सलियों को इसे सर्कुलेट किया गया है.

ये भी पढ़ें SP kiran Chavan Profile: क‍िसान के बेटे ने IPS बनकर तोड़ी नक्सलियों की रीढ़, जानें सुकमा SP की संघर्ष भरी कहानी

Advertisement

पर्चे में सबकुछ गोंडी में लिखा है. जिसे एक्सपर्ट्स से हमने हिंदी में ट्रांसलेट करवाया है... 

  • दुश्मन प्याज 800
  • दुश्मन इल्के प्याज 24 केजी- दुश्मन मतलब
  • दुश्मन वायामुंतोर प्याज 25 केजी- दुश्मन आ रहे हैं
  • दुश्मन वातोरा प्याज 27 केजी- दुश्मन आ गए
  • दुश्मन अन्नोर प्याज 28 केजी- दुश्मन वापस नहीं गए 
  • दुश्मन मेट्टा तर्रातोर प्याज 29 केजी- दुश्मन पहाड़ चढ़ रहे हैं 
  • दुश्मन ना डायट मंता प्याज30 केजी- दुश्मन का मुखबिर है
  • दुश्मन न गंभीर मंता प्याज31 केजी- दुश्मन गंभीर है
  • दुश्मन पुना कांप वाटतोर प्याज 32 केजी- दुश्मन ने नया कैंप लगाया
  • दुश्मन पापास अतोर प्याज 33 केजी - दुश्मन वापस चले गए 
  • सुकली 700 पेपर रिमा- सुकली के साथ घूम रहे हैं 
  • सीआरडी लोर तिरयना मिंदे पेपर 10 रिमा- सीआरडी लोग घूम रहे हैं
  • रेकी टीम वेल्यामुंता पेपर- रेकी टीम घूम रही है- 
  • परिस्थिति केला टीकूर - अपनी परिस्थिति बताओ 

सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क 

इधर नक्सलियों के बारे में हर तरह की सूचनाएं एकत्रित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी एलर्ट मोड पर है. बड़ी संख्या में सरेंडर कर रहे नक्सली और अपने गोपनीय सूत्रों से नक्सलियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. नतीजतन सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है. 

ये भी पढ़ें SP Kiran Chavan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे  ? 

Advertisement

Topics mentioned in this article