31 नक्सलियों को ढेर करने के बाद भयावह था नेशनल पार्क का नजारा, एयर रेस्क्यू का  Live Video आया सामने 

Naxalites Encounter Video: नेशनल पार्क मुठभेड़ के दौरान मुठभेड़ स्थल पर एयर रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. यहां जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Naxalites Encounter Live Video: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का  Live Video सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मुठभेड़ के दौरान और बाद में इलाके का कितना भयावह नजारा था. 31 नक्सलियों के ढेर करने के बाद जवानों का एयर रेस्क्यू किया जा रहा है. 

9 फरवरी को हुई थी मुठभेड़

दरअसल प्रदेश के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया के जंगल में 9 फरवरी रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बल के जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ करीब 8 घंटे तक चली थी.

इसके बाद घायल और शहीद जवानों को निकालने के लिए एयर रेस्क्यू चलाया गया था. नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पोजिशन लेते और सफलता के बाद हर्ष के साथ लौट रहे जवानों का वीडियो सामने आया है. 

ये भी पढ़ें 

घनघोर जंगल और पहाड़ियों के बीच है इलाका 

जिस जगह मुठभेड़ हुई है ये इलाका घनघोर जंगल है. पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस इलाके को नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं. यहां नक्सली डेरा जमाए हुए बैठे थे. जवानों की टीम ने इस इलाके में घुसकर चारों ओर से घेरा और एनकाउंटर कर दिया. पेड़ों पर गोलियों के निशान और जगह-जगह नक्सलियों का बिखरा सामान भी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है.  

ये भी पढ़ें IED Blast: निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़े


 

Topics mentioned in this article