Bijapur Naxal Encounter: 650 से ज्यादा जवानों ने अचानक दिया झटका, इस स्ट्रैटजी से कांप गए नक्सली, ऐसे मारे गए 31 माओवादी

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए. जानें इस मुठभेड़ की इनसाइड स्टोरी...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई और कई अन्य घायल हो गए. 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश और राज्य में नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी.
इस घटना के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 81 नक्सलियों को मार गिराया है.

सुरक्षाबलों ने इस तरह किया 31 नक्सलियों का सफाया...

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 650 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग दिशाओं से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया.

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि ताजा मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल थे. ये सभी राज्य पुलिस की इकाइयां हैं. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया, "अब तक मुठभेड़ स्थल से वर्दी पहने 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, घटनास्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर और .303 राइफल और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) समेत हथियारों का एक बड़ा जखीरा और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं." 

सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र को नक्सलियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता था, जहां 650 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न दिशाओं से प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सभी मृतक नक्सली वर्दी पहने हुए थे और उनके पास से स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "ऑपरेशन में हमारे दो जवान शहीद हो गए. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. विष्णु देव साय सरकार हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी. दो घायल जवानों को हवाई मार्ग से (रायपुर) ले जाया गया है." नक्सलवाद को खत्म करने की समयसीमा मार्च 2026 के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम साय के मार्गदर्शन में लक्ष्य हासिल किया जाएगा." उन्होंने कहा, "बस्तर के विकास के रास्ते में (नक्सलियों द्वारा) बिछाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को हटा दिया जाएगा और हम स्कूल, अस्पताल, पानी, सड़क, आंगनवाड़ी (सरकार द्वारा संचालित महिला और बाल देखभाल केंद्र) और मोबाइल टावर जैसी बुनियादी सुविधाओं को पूरे क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं."

दो सुरक्षाकर्मियों की मौत 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई. इनमें से एक राज्य डीआरजी और दूसरा एसटीएफ का था. दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि दो घायल जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

Advertisement

2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति...

सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी.

सुरक्षा बलों को इस दिशा में लगातार सफलता मिल रही है और वे लक्ष्य प्राप्ति की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि देश और राज्य से "कैंसर" की तरह नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है. "हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." 

इस साल बस्तर संभाग में मारे गए 65 नक्सली 

इस साल अब तक राज्य में मारे गए 81 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. पिछले साल 4 अक्टूबर को बस्तर क्षेत्र में नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबुझमाड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद 38 नक्सली मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें- Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर,  मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर,  2 जवान शहीद