Naxalites Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ में इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ है. बीजापुर में आज 9 फरवरी को 31 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर कर दिया है. ऐसे में इस साल यानि साल 2025 में मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है.
नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंच रही फोर्स
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. राजधानी रायपुर से सटे गरियाबंद से लेकर बस्तर तक सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों की नाक में दम कर रखा है. नक्सलियों के ठिकाने तक फोर्स पहुंच रही है, एनकाउंटर में नक्सली ढेर हो रहे हैं. साल 2024 को छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा एनकाउंटर अबूझमाड़ के थुलथुली में हुआ था. यहां जवानों ने 38 नक्सलियों को मार गिराया था.
साल 2025 में मारे गए नक्सली
- 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था.
- 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे.
- 12 जनवरी को बीजापुर जिले में 5 नक्सली ढेर हुए थे.
- 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 नक्सली मारे गए थे.
- 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे.
- 1 फरवरी को बीजापुर में 8 नक्सली मारे गए थे.
- और आज 9 फरवरी को बीजापुर के जंगल में ही 31 नक्सली ढेर हुए हैं. ये इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर है.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद
ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड