पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने दी ग्रामीण को खौफनाक सजा, एक साल में 53 लोगों की हो चुकी है हत्या

Naxalism in CG: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. माओवादी बस्तर में एक साल के भीतर 53 ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalism in CG: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. माओवादी बस्तर में एक साल के भीतर 53 ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल गांव में हुई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया. 

धारदार हथियार से की हत्या

अधिकारी ने बताया, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटनास्थल से माओवादियों की पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी किए गए पर्चे बरामद किए गए हैं, जिसमें उन्होंने पुजारी पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है."

बस्तर संभाग में 53 लोगों की हत्या 

पुलिस अधिकारी बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार, इस घटना के साथ ही इस साल बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों ने अब तक 53 लोगों की हत्या की है. 

Advertisement

पांच लाख की इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

एक तरफ जहां माओवादी हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, वहीं जिले में पांच नक्सलियों ने पुलिस ने सामने सरेंडर भी किया है. इनमें पांच लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली भी शामिल है. बीते कुछ महीनों में नक्सल विरोधी ऑपरपेशन में काफी तेजी आई है. लिहाजा नक्सली मारे जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में नक्सलियों का सरेंडर भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें- CG: इस खूंखार महिला नक्सली ने साथियों के साथ कर दिया सरेंडर,अब खोलेगी नक्सलियों के राज 

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article