Mukesh Murder Case: छत्तीसगढ़ में NDTV के स्वतंत्र पत्रकार रहे मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में एसआईटी आज कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी. SIT ने 1000 पेज का चार्जशीट तैयार की है. इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है.
सैप्टिक टैंक में मिला था शव
दरअसल 1 जनवरी 2025 को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई थी. ठेकेदार और उसके साथियों ने मिलकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले की जांच SIT कर रही है. मुकेश की हत्या के मामले में SIT ने 1000 पेज की चार्जशीट तैयार की है. इसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
दरअसल मुकेश ने बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार की पोल खोलती एक सड़क की खबर बनाई थी. इससे खफा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर मुकेश को योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर सैप्टिक टैंक में फेंक दिया था. मामले में सुरेश चंद्राकर,रितेश चंद्राकर,दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड सुरेश चंद्राकर था.
ये भी पढ़ें Meeting: 30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, दौरे के पहले दिल्ली में CM ने की मुलाकात, हुई ये चर्चा
ये भी पढ़ें 12 बार के कॉल में 11 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, मरीज की मौत, शव ले जाने के लिए भी घंटों करना पड़ गया इंतजार