Mukesh Murder Case: SIT आज पेश करेगी 1000 पन्नों की चार्जशीट, 72 लोग गवाह 

Journalist Mukesh Murder Case: NDTV के स्वतंत्र पत्रकार रहे बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में आज एसआईटी चार्जशीट पेश करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mukesh Murder Case: छत्तीसगढ़ में NDTV के स्वतंत्र पत्रकार रहे मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में एसआईटी आज कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी. SIT ने 1000 पेज का चार्जशीट तैयार की है. इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है. 

सैप्टिक टैंक में मिला था शव

दरअसल 1 जनवरी 2025 को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई थी. ठेकेदार और उसके साथियों ने मिलकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले की जांच SIT कर रही है. मुकेश की हत्या के मामले में SIT ने 1000 पेज की चार्जशीट तैयार की है. इसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. 

इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है. मुकेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों अभी जेल में हैं. 1 जनवरी 2025 को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के सेप्टिक टैंक से मुकेश के शव को बरामद किया गया था. 

दरअसल मुकेश ने बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार की पोल खोलती एक सड़क की खबर बनाई थी. इससे खफा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर मुकेश को योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतारकर सैप्टिक टैंक में फेंक दिया था. मामले में सुरेश चंद्राकर,रितेश चंद्राकर,दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड सुरेश चंद्राकर था. 

ये भी पढ़ें Meeting: 30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, दौरे के पहले दिल्ली में CM ने की मुलाकात, हुई ये चर्चा

Advertisement

ये भी पढ़ें 12 बार के कॉल में 11 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, मरीज की मौत, शव ले जाने के लिए भी घंटों करना पड़ गया इंतजार

Topics mentioned in this article