Mukesh Murder Case:  सियासत शुरू,सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया जवाब, पत्रकार बोले - राजनीति नहीं, न्याय चाहिए 

Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेर रही है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर इन पार्टियों ने क्या पोस्ट किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mukesh Chandrakr Murder Case News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के दबंग युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए घेर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में बीजेपी का जंगलराज बताया है तो वहीं बीजेपी ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो शेयर करते हुए जवाब दिया है. इधर बस्तर के पत्रकारों ने कहा है कि मुकेश की हत्या में राजनीति नहीं बल्कि हमें न्याय चाहिए. 

NDTV के पत्रकार  मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकारों से लेकर आमलोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफ़ाश करने की मांग की जा रही है. शुक्रवार की शाम को ठेकेदार के बाड़े के सेप्टिक टैंक में जैसे ही मुकेश का शव मिला प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई. कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है. 

कांग्रेस ने ये लिखा 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज है.  पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. 

Advertisement

BJP ने दिया या जवाब

कांग्रेस के इस पोस्ट का जवाब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी दिया है. बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि   "कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!" घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों... ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है.  मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं.
सरगना कौन? @RahulGandhi जवाब दो। #कांग्रेस_का_हाथ_अपराधियों_के_साथ... 

Advertisement

पत्रकार बोले- न्याय चाहिए

इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है. पत्रकारों ने साफ़ तौर पर कहा है कि इस हत्याकांड में राजनीति नहीं बल्कि न्याय चाहिए. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए.  बस्तर के पत्रकार दो धारी तलवार के बीच काम करते हैं. सच्चाई उजागर करने पर कभी उनकी गाड़ी में गांजा रखकर फंसाया जाता है तो कभी धमकियां मिलती हैं. इस बार तो सारी हदें पार करते हुए पत्रकार साथी का मर्डर सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि उसने नक्सलगढ़ में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था. हत्याकांड में शामिल सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: सीएम साय बोले- अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जांच के दिए निर्देश

Advertisement

ये भी पढ़ें पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाश जारी, भाई युकेश ने की मदद की अपील, IG सुंदरराज पी ने कहा- कुछ सुराग मिले हैं