IED blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, 5 सुरक्षाकर्मी घायल; सुबह गश्त के लिए निकली थी टीम

IED blast in Bijapur: बीजापुर में आईईडी विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आईईडी विस्फोट को नक्सलियों ने लगाया था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
बीजापुर (छत्तीसगढ़):

IED blast in Bijapur, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार, 29 सितंबर को नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था. आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा.

अधिकारी ने बताया कि जब वो तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़े: Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन 'एंटी नक्सल' फुल एक्शन मोड में, फिर एक साथ इतने नक्सलियों ने किया सरेंडर

Advertisement
Topics mentioned in this article